13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्हान नदी पर बांध बनाने का विरोध

करमोहनीबंधी, नंदोरा, हरियागढ़ और करहैया के ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण खरे को ज्ञापन सौंप कर कन्हान नदी पर बांध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि बांध को दूसरी जगह बनाया जाए। खरे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञापन देते समय करहैया सरपंच धर्मेन्द्र उइके, हरियागढ़ सरपंच शर्मीला, नन्दोरा पार्षद हिटलर लोबो,ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश धुर्वे, वासुदेव देव झरबड़े, कृष्णा दुबे, हरीश ठाकुर और ग्रामीण मौजूद थे।

less than 1 minute read
Google source verification
gyapan.jpeg

Opposition to build a dam on Kanhan river

छिन्दवाड़ा/ करमोहनीबंधी . करमोहनीबंधी, नंदोरा, हरियागढ़ और करहैया के ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरु चरण खरे को ज्ञापन सौंप कर कन्हान नदी पर बांध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि बांध को दूसरी जगह बनाया जाए। खरे ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञापन देते समय करहैया सरपंच धर्मेन्द्र उइके, हरियागढ़ सरपंच शर्मीला, नन्दोरा पार्षद हिटलर लोबो,ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश धुर्वे, वासुदेव देव झरबड़े, कृष्णा दुबे, हरीश ठाकुर, लक्की सलूजा, लखन यदुवंशी, नंदा यदुवंशी, अनिल यदुवंशी, महेश यदुवंशी और ग्रामीण मौजूद थे।इधर परासिया विकासखंड में आशा सुपरवाइजर की नियुक्तियां होनी है। दो माह पूर्व चयन प्रक्रिया की थी, लेकिन आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन सूची छिंदवाडा से जारी होगी। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग परासिया एवं छिंदवाडा द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। आगामी समय में स्थानीय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग सकती है । ऐसी स्थिति में चयनित सुपरवाइजरों की नियुक्ति में और अधिक विलंब हो सकता है।