
Orange should be purchased by ton or contract method
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. बगीचों में संतरा फल क्रेट के स्थान पर टन से या फिर ठेका पद्धति से खरीदे जाने को लेकर किसानों के बीच राय बनाई जा रही है। तिगांव में किसान सम्मेलन में यह बात पुरजोर तरीके से उठाई गयी। किसानों ने बताया कि क्रेट से बेचे जाने पर कोई क्रेट 27 किलो तो कोई 30 किलो का होता है। इस हिसाब से एक किलो संतरे का भाव 18 से 20 रुपए का पड़ता है। क्रेट के छोटा -बड़ा होने से किसानों को नुकसान हो रहा है। इस समस्या को लेकर अब किसान एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं। इसे लेकर जल्द किसानों का संगठन बनाया जाएगा। किसानों के सुझाव व समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में संतरा प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज खोलने , संतरा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करने की मांग की गई। सम्मेलन में तिगांव के साथ ही मारूड, देवखापा, भंदारगोंदी, आजनगांव, खेड़ीकला, कलमगांव, चिचखेड़ा, पीपलपानी, मोही और मांडवी के किसान सम्मिलित हुए।
Published on:
25 Dec 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
