30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ता रोककर युवती के चेहरे पर पेपर कटर से हमला, आरोपियों में एक लड़की भी थी

युवती सहित तीन बदमाशों ने पहले तो रास्ते में रोककर विवाद किया और फिर हमला कर फरार हो गए..

2 min read
Google source verification
chhindwara.jpg

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां तीन बदमाश जिनमें एक युवती भी शामिल थी ने रास्ते में रोककर एक लड़की पर पेपर कटर से चेहरे पर हमला कर दिया। पेपर कटर चेहरे पर लगने के कारण लड़की के चेहरे पर लंबा कट लगा है और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने वाले युवक-युवती कौन थे फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पहले विवाद किया और फिर चेहरे पर मारा कटर
जानकारी के मुताबिक घटना शहर के गुरैया रोड की है। जहां युवती पैदल जा रही थी इसी दौरान रास्ते में एक अन्य युवती व उसके साथ आए दो युवकों ने उसे रोका और विवाद करने लगे। विवाद करते करते युवती के साथ आए एक युवक ने जेब से पेपर कटर निकाला और लड़की के चेहरे पर मार दिया। कटर लगते ही लड़की का चेहरा खून से सन गया और वो बेसुध होकर रोड पर गिर पड़ी। युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर जब तक पास पहुंचे तब तक आरोपी युवक-युवती भाग चुके थे।

यह भी पढ़ें- हमदर्द बनाकर बनाया हवस का शिकार, अब शादी के बाद भी कर रहा परेशान

पुराने विवाद में हमले की आशंका
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और युवती को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। घायल युवती ने पुलिस को बताया है कि हमलावरों में दो युवक व एक युवती है। बताया जा रहा है कि घटना की वजह कोई पुराना विवाद है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर नहीं दिखाई सूरत, सुबह से पहले हो गई गायब

Story Loader