
Parking of vehicles on National Highway
छिंदवाड़ा/लिंगा. नेशनल हाईवे स्थित लिंगा में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दिन हादसे की आशंका रहती है। दुकानें सडक़ से सटाकर लगाई जाती हैं। ग्राहक सडक़ पर खड़े होकर खरीदारी करते हैं। वहीं फुटपाथ पर हाथ ठेले वाले दुकानदारों का कब्जा है। समझाईश के बाद भी ये पीछे हटने को तैयार नहीं है। वाहन चालकों की मुसीबत झेलनी पड़ती है। अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से वाहन खडक़ पर बेतरतीब खड़े रहते हैं। इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। बस स्टैंड के समीप सेंट्रल बैंक की लिंगा शाखा में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दोपहिया वाहन सडक़ पर खड़े रहते हैं। बाजू में यात्री प्रतीक्षालय है। फु टपाथ पर वाहनों का जमावड़ा होने के कारण बस और बड़े वाहन सडक़ पर ही खड़े होते हैं। जिससे हादसे की आशंका रहती है।ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभागों से इस समस्या की ओर ध्यान देकर समाधान की मांग की है।
Published on:
12 Apr 2023 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
