19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

District Hospital : नहीं सुधर रही पार्किंग व्यवस्था, एंबुलेंस को पहुंचने नहीं मिलती जगह

जिला अस्पताल प्रबंधन की फटकार के बाद भी वाहन स्टैंड ठेकेदार नहीं बना पा रहा व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6224334616626575641_y.jpg

Parking system is not improving

छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जीबी रामटेके तथा सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने पूर्व में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर प्रमुखता से जिला अस्पताल की बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के बाद भी पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधारी जा रही है। नई इमारत के सामने व गेट नंबर दो व तीन के समीप की पार्किंग व्यवस्थित नहीं की गई ना ही रेटलिस्ट लगाई गई है। वर्तमान में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण एंबुलेंस को गेट से इमरजेंसी तक पहुंचने में समय लगता है।
- मनमाना किराया वसूल रहे
जिला अस्पताल प्रबंधन ने वाहन स्टैंड के समीप बड़ा बोर्ड लगाकर पार्किंग का शुल्क लिखने के निर्देश दिए थे लेकिन रेटलिस्ट नहीं होने से वाहन स्वामियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। रात के समय आने वाले वाहन स्वामियों से भी किराया वसलूने की शिकायत प्रबंधन को मिल रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
- एंबुलेंस चालक तक कर चुके शिकायत
अस्पताल के गेट नंबर दो व तीन के सामने सडक़ पर ही वाहनों को रोककर किराया वसूला जाता है इस दौरान इमरजेंसी में आने वाली तेज रफ्तार एंबुलेंस को समस्या आती है। गेट के बाहर भी ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है, जिसमे एंबुलेंस फंसती है।
- इनका कहना है।
वाहन स्टैंड को व्यवस्थित करने ठेकेदार को पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है अगर फिर भी व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी। वाहन स्टैंड का भी निरीक्षण किया जाता है तथा व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाता है।
डॉ एमके सोनिया, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, छिंदवाड़ा।