20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हड़ताल से पक्षकार परेशान

अमरवाड़ा सहित प्रदेश के वकीलों के हड़ताल से न्यायालयों में कामका प्रभावित हो रहे हैं। प्रकरणों की सुनवाई नहीं होने से पक्षकार परेशान हैं। तहसील अधिवक्ता संघ ने बताया कि हम मुख्य न्यायाधिपति के आदेश का विरोध कर रहे हैं। तीन महीने में 25 केसों का निराकरण करना व्यावहारिक नहीं ।

less than 1 minute read
Google source verification
advocate.jpg

Parties troubled by the strike

छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. अमरवाड़ा सहित प्रदेश के वकीलों के हड़ताल से न्यायालयों में कामका प्रभावित हो रहे हैं। प्रकरणों की सुनवाई नहीं होने से पक्षकार परेशान हैं। अमरवाड़ा में गुरुवार को वकील कोर्ट तो पहुंचे , लेकिन काम नहीं किया। तहसील अधिवक्ता संघ ने मीडिया को बताया कि हम मुख्य न्यायाधिपति के आदेश का विरोध कर रहे हैं। तीन महीने में 25 केसों का निराकरण करना व्यावहारिक नहीं । उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य न्यायाधिपति ने अपने उच्च न्यायालय में केस की पेंडेंसी पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अधीनस्थ न्यायालयों के लिए तीन महीने में निराकरण का आदेश दे दिया। संघ के अध्यक्ष महेश बेलवंशी,अशोक तिवारी एसके चतुर्वेदी सुबोध श्रीवास्तव ,राजेंद्र नेमा मुशर्रत हुसैन ,मनोज सराठे हरिप्रसाद कटारे ,सीताराम कटारिया ,रवि पालीवाल ,संदीप नेमा, प्रफुल्ल चतुर्वेदी, शशि राम सूर्यवंशी, सुनील डेहरिया व अधिवक्ता मौजूद रहे।ग्राम गांगतवाडा में विधायक निधि से बने प्रवेश द्वार का विधायक विजय चौरे ने लोकार्पण किया। साथ ही तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर सुनील भांनगे ,अनिल वनकर ,संजय ठाकरे ,शाहिद सिद्धिकी, उत्तम कारोकार , योगेश अढाऊ, जिवंधर पाटिल ,रमेश ढोक ,सुधाकर सनेश्वर सरपंच,सुनील भोंगाड़े , उपसरपंच,जयदेव उइके ,उकंडराव आखरे,सुधाकर ढोक, राहुल भोंगाड़े ,रोशन भोंगाड़े , दिनेश ठाकरे , नारायण ढोके, साहेबराव भोंगाड़े,मोतीराम नढे,नामदेव भोंगाडे, रामकृष्ण वनकर, दामुधर वनकर, मोतीराम तुमडाम,निखिल ढोक व ग्रामीण मौजूद रहे।