
छिंदवाड़ा से दिल्ली और दिल्ली से छिंदवाड़ा का सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले कुछ दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह पातालकोट एक्सप्रेस का 19 दिनों के लिए निरस्त होना है। दरअसल पातालकोट एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही पंचवेली एक्सप्रेस को भी तीन दिनों के लिए निरस्त किया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों को निरस्त करने की जानकारी देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
ट्रैक मेंटनेंस के चलते ट्रेनें रद्द
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रेक का मेंटेनेंस किया जाना है जिसको लेकर इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। बता दें कि सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए दिल्ली फिरोजपुर तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। पातालकोट एक्सप्रेस रोजाना सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर छिंदवाड़ा स्टेशन से फिरोजपुर के लिए रवाना होती है, वहीं यह ट्रेन फिरोजपुर से चलकर सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंचती है।
पंचवेली भी तीन दिन के लिए बंद
पातालकोट एक्सप्रेस के अलावा पंचवेली ट्रेन भी तीन दिनों के लिए बंद की गई है। इसके आदेश शुक्रवार को जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक आगामी 28 से 30 सितंबर तक इंदौर से सिवनी चलने वाली ट्रेन बंद रहेगी, वहीं 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को सिवनी से इंदौर ट्रेन बंद रहेगी। इस बीच यात्रियों के पास इंदौर जाने का कोई साधन नहीं है, यात्रियों को सिर्फ बस या निजी वाहन पर आश्रित रहना पड़ सकता है।
देखें वीडियो- धौलपुर-मुरैना के बीच बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंसा
Published on:
10 Sept 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
