scriptPatalkot: व्यू पाइंट से सूर्योदय व सूर्यास्त देखने का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक | Patrika News
छिंदवाड़ा

Patalkot: व्यू पाइंट से सूर्योदय व सूर्यास्त देखने का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक

– बीजाढाना में बारह होम स्टे मंजूर
– जुलाई तक कार्य पूरा करने के निर्देश

छिंदवाड़ाJan 10, 2025 / 10:24 am

prabha shankar

patalkot

patalkot

देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पातालकोट हमेशा से आकर्षण और उत्सुकता का विषय रहा है। यहां व्यू पाइंट से सूर्योदय व सूर्यास्त देखना अपने आप में बहुत रोमांचकारी रहा है, लेकिन रात में रुकने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पर्यटक इससे वंचित रह जाते थे। अब टूरिज्म बोर्ड की पहल पर यह आसान हो जाएगा। पातालकोट के व्यू पांइट वाले गांव बीजाढाना में टूरिज्म बोर्ड ने 12 होम स्टे स्वीकृत किए हैं। परार्थ समिति के माध्यम से इनका निर्माण भी शुरू करवा दिया गया है। टूरिज्म बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने जुलाई माह तक यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने परार्थ समिति के माध्यम से बीजाढाना को पर्यटन ग्राम के रूप में चयनित किया गया है और 12 हितग्राहियों का चयन होम स्टे बनाने के लिए किया गया है। बीजाढाना में पांच से अधिक ले आउट करके होम स्टे निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है, ताकि जुलाई माह तक होम स्टे बनकर पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएं। सभी होम स्टे के लिए पहाडिय़़ों पर ऐसे स्थानों पर बनाएं जा रहे हैं। जहां से सूर्योदय व सूर्यास्त का लुफ्त उठाया जा सकता है।
यहां पर उल्लेखनीय है कि बीजाढाना में होम स्टे बन जाने से पर्यटक पातालकोट में आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और आदिवासी अंचल में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

होम स्टे बनने के फायदे

होम स्टे पर्यटकों के लिए बेहद फायदेमंद होंगे। बीजाढाना के पास ही रातेड़ बेस कैंप है, जहां पर तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन होता है। कई सालों बाद इस फेस्टिवल में देशभर के कई महानगरों से पर्यटक पहुंचे और रुके। ऐसे पर्यटकों के रुकने के लिए आने वाले सालों में होम स्टे भी एक बेहतर विकल्प होगा, जो बहुत किफायती दामों में उपलब्ध हो जाता है।

Hindi News / Chhindwara / Patalkot: व्यू पाइंट से सूर्योदय व सूर्यास्त देखने का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो