
Pench National Park
छिंदवाड़ा। कड़ाके की सर्दी के बीच पर्यटकों में पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी का जोश बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में हर दिन पर्यटकों के पहुंचने से पेंच नेशनल पार्क फुल है। जंगल के खुशनुमा माहौल में नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए पांच जनवरी तक सभी टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है। यानी परिवार के साथ पेंच आने वाले पर्यटकों को रिसोर्ट और होटल में रुकने के लिए कमरे तो मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें बफर क्षेत्र में ही सफारी करनी पड़ेगी, क्योंकि पांच जनवरी तक कोर एरिया की सफारी के लिए पर्यटकों ने पहले से ऑन लाइन बुकिंग करा ली है। ऐसे मेें यदि कोई टिकट कैंसिल
होती है तो ही वेटिंग कर रहे पर्यटकों को जंगल की सैर करने का मौका मिल सकेगा।
पर्यटकों को जंगल की सैर के दौरान हर तरह के वन्यप्राणी दिखाई दे रहे हैं। बाघ, तेंदुआ के अलावा नीलगाय, बारागौर, सोनकुत्ते, लकड़बघ्घा, मोर, चीतल का झुंड सहित प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में पर्यटकों को दिख रहे हैं। सरोवर व जल स्त्रोत के आसपास वन्यजीवों की मौजूदगी पर्यटकों को खासी लुभाती है।वहीं पाड़देव बाघिन अपने पांच शावकों के साथ पर्यटकों को नजर आ रही है। इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। ठंड ने पेंच के जंगल की खूबसूरती बढ़ा दी है। सुबह सफारी कर रहे पर्यटकों को कोहरे व ओस के बीच जंगल में चमकता सूरज नजर आता है।
न्यू ईयर मनाने पहुंच रहे सैलानी
नए साल के जश्न मनाने पर्यटक अपने परिवार व दोस्तों के साथ पहुंच रहे हैं। नए साल की छुट्टियों का लुत्फ उठाने बिना बुकिंग पहुंचने वाले पर्यटकों को जंगल की सैर करने के लिए जगह मिलना मुश्किल होगा। प्राइवेट रिसोट्र्स और होटल में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ज्यादातर रिसोट्र्स बुक हैं। रिसोट्र्स संचालकों ने भी पीक टाइम को देखते हुए कमरों के रेट बढ़ा दिए हैं। खाने पीने में पर्यटकों की पसंद का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सैलानी अपने तरीके से नए साल का जश्न मना सकें।
करना होगा इंतजार
कड़ाके की सर्दी के बावजूद जंगल की सैर करने पर्यटक बड़ी संख्या में पेंच टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं। पांच जनवरी तक कोर के सभी गेट की ऑनलाइन टिकट बुक हो चुके हैं। बिना बुकिंग पहुंचने वाले पर्यटकों को बुकिंग कैंसिल होने का इंतजार करना पड़ेगा।
बीपी तिवारी, सहायक वनसंरक्षक, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी क्षेत्र
Published on:
28 Dec 2021 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
