27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

इस तरह हुई मौत से सहम गए लोग, देखें वीडियो

जिला अस्पताल परिसर: सुरक्षा संसाधनों को लेकर बरती गई लापरवाही, तीसरे माले की छत से गिरने पर मजदूर की मौत

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवन के तीसरे माले से गिरने पर एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए नागपुर ले जाते वक्त उसने सौंसर के समीप दम तोड़ दिया। घटना के बाद मजदूरों में भय का माहौल है। निर्माण कम्पनी के सुपरवाइजर अमित पटेल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 10 से 12 मजदूर उपलब्ध कराए गए हैं।

 

जिला अस्पताल परिसर: सुरक्षा संसाधनों को लेकर बरती गई लापरवाही, तीसरे माले की छत से गिरने पर मजदूर की मौत

 

इन्हीं में उत्तर प्रदेश निवासी मजदूर संदीप भी शामिल था। छत पर काम करते समय सेफ्टी बेल्ट छूटने से गिरने की आशंका बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा संसाधनों में लापरवाही बरतने के कारण इसके पूर्व भी दो हादसे हो चुके हैं। उस दौरान भी एक मजदूर की मौत करंट लगने से हुई थी।

 

वहीं एक मजदूर छत से गिर गया था। इसके बाद भी कम्पनी प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। वहीं मामले में जांच प्रक्रियाधीन है।