
27 एसएसटी बेरियर
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है चुनाव को लेकर प्राथमिकता से पुलिस, आबकारी व परिवहन विभाग जांच व कार्रवाई में जुट गया है। तीनों विभागों की बात की जाए तो विशेष कार्ययोजना बनाकर अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई में जुटे है। लोकसभा की सातों विधानसभा में 27 एसएसटी बेरियर बनाए गए है जिसमें 10 अंतरराज्यीय है जो कि महाराष्ट्र सीमा पर बनाए गए है। इन बेरियर पर पुलिस 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है, टीम ने दो बेरियर पर लाखों रुपए जब्त किए है। इसके साथ परिवहन अमला प्रतिदिन जिले भर के मार्गों पर वाहनों की जांच कर राजनैति पोस्टर, झंडे, हूटर, सायरन व एसएसआरपी की जांच कर रहा है। आबकारी विभाग की बात की जाए तो सातों विधानसभा में टीम का गठन कर अवैध शराब पकड़ी जा रही है। इन टीमों में सहायक आबकारी अधिकारी से लेकर आरक्षक तक 34 अधिकारी व कर्मचारी शामिल है।
- पुलिस ने विधानसभावार बनाए एसएसटी बेरियर
विधानसभा बेरियर
जुन्नारदेव 03
अमरवाड़ा 03
चौरई 03
सौंसर 06
छिंदवाड़ा 04
परासिया 02
पांढुर्ना 06
(सौंसर, पांढुर्ना में 10 अंतरराज्यीय एसएसटी बेरियर कार्य कर रहे है।)
- क्या कहते है अधिकारी
.. छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले में विधानसभावार एसएसटी चेकपोस्ट बनाए गए है जो 24 घंटे जांच कर कार्रवाई कर रहे है। 27 चेकपोस्ट है जिसमें से 10 अंतरराज्यीय है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है तथा संवेदनशील स्थानों के साथ ही जिले भर में केंद्रीय रिजर्व बल फ्लैग मार्च कर रहा है।
मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक, छिंदवाड़ा।
.. सातों विधानसभा में आबकारी विभाग की टीमें बनाई गई है जो जांच व दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। प्रतिदिन अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। तकरीबन 34 आबकारी अधिकारी व कर्मचारी लगातार कार्रवाई कर रहे है। ढाबों व होटल की जांच का अभियान चलाया जाएगा।
अजीत इक्का, जिला आबकारी अधिकारी, छिंदवाड़ा।
.. परिवहन अमला लगातार जिले भर में सभी मार्गों पर वाहनों की जांच कर रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन कराने वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। वाहनों से राजनैतिक पोस्टर, झंडे, हूटर, सायरन निकवाए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चालानी कारवाई की जा रही है।
मनोज तेहनगुरिया, आरटीओ, छिंदवाड़ा।
Published on:
23 Mar 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
