छिंदवाड़ा/मोहगांव. मोहगांव क्षेत्र में गोवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही । गुरुवार सुबह करीब 5 बजे मोहगांव के मार्ग होते हुए दो लोग चार गोवंश को पैदल पंडरी की ओर ले जा रहे थे। गो सेवकों की सूचना पर पुलिस ने तस्करों की खोज शुरू की। छत्रापुर के जंगलों में 10 नग गोवंश मिले , लेकिन गायों को ले जा रहे लोग पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने गोवंश को अर्धनारीश्वर गोशाला में भिजवाया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला बना कर जांच की जा रही है। गो सेवक पंकज ठाकरे ने बताया मोहगांव बाजार गो तस्करी की मुख्य केंद्र बन चुका है। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
वहीं थाना प्रभारी खेमेंद्र जैतवार ने बताया सुबह की सूचना मिलते ही 10 गोवंश को तस्करों से छुड़वाया है। क्षेत्र में होने वाले अवैध धंधों को जल्दी खत्म किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले क्षेत्र के गोभक्तों ने गो तस्करी पर अंकुश नहीं लगने पर सौंसर में नेशनल हाईवे जाम कर दिया था।