12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics: एक विधायक का फोन बंद, तीन ने नहीं उठाया फोन, एक ने बताया काल्पनिक

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर नहीं लगा विराम

2 min read
Google source verification
Politics: एक विधायक का फोन बंद, तीन ने नहीं उठाया फोन, एक ने बताया काल्पनिक

Politics: एक विधायक का फोन बंद, तीन ने नहीं उठाया फोन, एक ने बताया काल्पनिक

छिंदवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे या फिर कांग्रेस का दामन थामे रहेंगे? इस सवाल का जवाब लोगों को रविवार को भी नहीं मिल पाया। हालांकि अब अधिकर नेता वेट एंड वॉच कर रहे हैं। दोनों दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हर पल का भोपाल, दिल्ली से अपडेट लेते रहे। छिंदवाड़ा के साथ चौरई, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, परासिया, पांढुर्ना, सौंसर विधानसभा में दोनों पार्टियों के कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। पत्रिका ने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले के सातों विधानसभा के विधायकों से फोन पर संपर्क किया। पांढुर्ना विधायक का फोन बंद आया। पूरे दिन वे अपने घर में ही रहे, किसी से मुलाकात नहीं की। जबकि परासिया विधायक सोहन बाल्मिक, चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी एवं अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने पूरे दिन फोन नहीं उठाया। बताया जाता है कि चौरई विधायक अयोध्या दर्शन के लिए गए हुए हैं। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने कहा कि कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें काल्पनिक हैं। यह भाजपा का षणयंत्र है। सौंसर विधायक विजय चौरे ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कमलनाथ कांगे्रस में ही रहेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बड़ा बयान दिया। कहा कि हमलोगों से उन्होंने कुछ नहीं कहा है। अगर वो भाजपा में शामिल होते हैं तो उनके निर्णय में हम साथ हैं। कमलनाथ हमारे नेता हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान भाजपा में शामिल होने की बात नहीं कही है। अचानक दिल्ली जाने की बात को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा की वे किसी निजी काम से गए हैं।


तय कार्यक्रम से पहले हुए रवाना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ पांच दिवसीय प्रवास पर 14 फरवरी को छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उनका कार्यक्रम 18 फरवरी तक था, लेकिन वे 17 फरवरी की दोपहर में ही दो जगह सभा लेने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। तय कार्यक्रम से दोनों नेता के दिल्ली जाने से इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। रविवार को वे हर पल की अपडेट आलाकमान से लेते रहे। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कमलनाथ ने अपने निवास कमल कुंज(शिकारपुर) में शुक्रवार को बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। कमलनाथ ने उनकी राय ली थी। इस बैठक में गोविंद राय, विश्वनाथ ओक्टे, दीपक सक्सेना और विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवाल के अलावा अरुणोदय चौबे और रामू टेकाम भी मौजूद थे।