17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील भवन का घटिया निर्माण ,एसडीओ ने मिट्टी-पत्थर निकलवाए

मोहखेड़ में तहसील भवन का निर्माण में ग्रामीणों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया है। इधर एसडीओ सुनील श्रीवास्तव ने निर्माण का जायजा लिया। ठेकेदार को प्लेंथ में भरी जा रही मिट्टी व बड़े पत्थरों को बाहर निकालने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
tahsil_bhawan.jpg

Poor construction of Tehsil building, SDO got mud and stones removed

छिंदवाड़ा/मोहखेड़. मोहखेड़ में तहसील भवन का निर्माण में ग्रामीणों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने का आरोप
लगाया है। इधर एसडीओ सुनील श्रीवास्तव ने निर्माण का जायजा लिया। ठेकेदार को प्लेंथ में भरी जा रही मिट्टी व
बड़े पत्थरों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के मापदंडों के अनुरूप निर्माण नहीं कराया जा रहा। पीआईयू के अधिकारी भी देखने की जहमत नहीं उठा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि शासन के जिन मापदंडों के अनुरूप निर्माण कार्य करना था उसके अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण हो रहा है। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की शिकायत पर गत दिनों पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ मौके पर पहुंचे थे। पीआईयू विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर चर्चा कर भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा।
एसडीओ सुनील श्रीवास्तव ने निर्माण का जायजा लिया। ठेकेदार को प्लेंथ में भरी जा रही मिट्टी व बड़े पत्थरों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। पीआईयू विभाग भवन का निर्माण करा रहा है । कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है लेकिन कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। इससे लोगों को भवन के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है।