22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड़ नाटक से बताई वोट की ताकत

सीएम राइज विद्यालय के हाईस्कूल कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्वीप प्लान के अंतर्गत रैली निकाली। इस दौरान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय और ब्राम्हनी में नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार की ताकत समझाई। सभी से मताधिकार का उपयोग करेन को कहा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
drama.jpg

Power of vote told through street play

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . सीएम राइज विद्यालय के हाईस्कूल कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्वीप प्लान के अंतर्गत रैली निकाली। विद्यालय से नारे लगाते हुए रैली मुख्य मार्ग पर पहुंची। यहां से तीन शेर चौक से होकर ब्राम्हनी के रास्ते विद्यालय लौटी। इस दौरान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय और ब्राम्हनी में नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार की ताकत समझाई। सभी से मताधिकार का उपयोग करेन को कहा गया। स्वीप प्लान प्रभारी कौशल्या इवनाती और उप प्राचार्य मीणा मनकवड़े ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। नुक्कड नाटक किए गए। कक्षा नौ से ११ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नव नेहरु युवा मंडल अंबाडा ने यहां के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल में कैच द रेन पानी रोको अभियान के तहत जल संवाद कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इस मौके पर रैली निकाली गई व जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। चित्रकला में कक्षा नौ व दस की छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान संध्या प्रजापति, द्वितीय सारिका भावरकर, एवं तृतीय रहीं रोशनी मरकाम को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जल संवाद में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक के के उरमलिया, कल्पना उरमलिया थे। अध्यक्षता उपसरपंच हितेश धुर्वे ने की।