26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव पंचायत की विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा

तीन दिवसीय विशेष धार्मिक उत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
Pran Pratishtha of  Shiv Panchayat

Pran Pratishtha of Shiv Panchayat

छिंदवाड़ा. पाठाढाना स्थित वर्धमान सिटी में स्थित मंदिर में बुधवार को शिव पंचायत की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसी के साथ तीन दिन से चलने वाले विशेष धार्मिक उत्सव का भी समापन हुआ। यहां स्थित मंदिर में भगवान शंकर, माता पार्वती और पुत्र गणेश व कार्तिक समेत नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई है। बुधवार को सुबह सात बजे से विशेष संस्कार शुरू हुए। शुभ मुहूर्त में सभी प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। आयोजन स्थल पर दोपहर दो से ५.३० बजे तक शिवकथा का आयोजन भी किया गया। इसमें इंदौर की सिया भारती ने शिवचरित्र को सुनाया।

मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुई मां आदिशक्ति की प्रतिमा

देवरे कॉलोनी में मां आदिशक्ति की प्रतिमा स्थापित की गई। स्थापना के पहले तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पुण्य लाभ लिया। अंतिम दिन हवन-पूजन एवं महाप्रसाद तथा भंडारे के साथ ही हरिनाम सप्ता का आयोजन किया गया। चौबीस घंटे कीर्तन मंडलियों के साथ प्रभु की आराधना और भजन प्रस्तुत किए गए। चौबीस घंटे बाद दही लाही का प्रसाद वितरित किया गया। देर शाम तक विविध आयोजन यहां होते रहे। क्षेत्र के लोगों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढकर हिस्सा लया।