21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीईओ से अध्यक्ष के जेठ ने की अभद्रता, मामला पहुंचा थाने

दोनों पक्षों ने की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
President's brother-in-law misbehaved with the CEO

President's brother-in-law misbehaved with the CEO

छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत हर्रई एक बार फिर विवादों में है। शुक्रवार को जनपद पंचायत सीईओ के साथ अध्यक्ष के जेठ ने अभद्रता करते हुए हाथापाई की। दोपहर दो बजे सीईओ के चेंबर में पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष कंचना उईके के जेठ रामजी उईके तथा जनपद सदस्य राजकुमार की किसी कार्य को लेकर पहले सीईओ से बातचीत हुई। फिर बात सीईओ से अभद्रता तक आते-आते हाथापाई तक पहुंच गई। काफी देर तक चेंबर व कार्यालय के बाहर विवाद होता रहा।
इस दौरान अध्यक्ष के जेठ अधिकारी पर बरसे। विवाद के बाद जनपद सीईओ शफी मोहम्मद कुरैशी तथा उनके कार्यालय के कर्मचारी हर्रई थाना पहुंचे तथा देर शाम तक सभी वहीं डटे रहे। इस दौरान शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार दोनों नेता किसी महिला को लेकर पहुंचे थे कि उसका संबल कार्ड नहीं बना है तथा उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पति की मौत के बाद से वह लगातार परेशान हो रही है। इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया तथा कई आरोप जनपद सीईओ पर लगा दिए। वहीं साथ पहुंची महिला ने जनपद सीईओ पर जाति ***** शब्दों का उपयोग करने तथा कार्यालय से भगाने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष देर शाम तक थाने में अपनी शिकायत पर कार्रवाई को लेकर अड़े रहे। वहीं दूसरी तरफ समझौता होने की चर्चाएं भी राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारे में चल रही हैं।

इनका कहना है
जनपद पंचायत हर्रई अध्यक्ष के जेठ रामजी उईके कार्यालय पहुंचकर गाली गलौच व अभद्रता कर रहे थे। हाथापाई पर उतारू हो रहे थे। महिला का संबल प्रकरण शासन स्तर पर होने के बाद भी वह जल्द बनवाने की कह रहे थे। थाना में शिकायत की गई है। पुलिस को आगे की कार्रवाई करना है।
-शफी मोहम्मद कुरैशी, सीईओ, जनपद पंचायत हर्रई