छिंदवाड़ा . कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्दू ने कहा है कि प्रधानमंत्री मुद्दों से भाग रहे हैं। सोमवार को छिदंवाड़ा जिले में कांग्रेस के समर्थन में रैली करने आए सिध्दू यहां से लौटते हुए इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर पत्रकारों से मिले। उन्होंने कहा कि अब गंगा की सफाई की बात नहीं हो रही। ३६४ संकल्पों की याद नहीं आ रही है। अब राष्ट्रवाद की शरण में वे चले गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों को बंद करवाकर पूरा मुनाफा अंबानी और अडानी बंधुओं को दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल पर ताला लग रहा है और जियो को पांच लाख 50 हजार करोड़ का कॉन्ट्््रैक्ट सरकार दे रही है। भगोड़े 17 लाख करोड़ रुपए लेकर भाग गए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को भयतंत्र बना दिया गया है। वर्तमान में देश में डंडा तंत्र और ढोंग तंत्र बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के नुमाइंदों ने जम के खाया और अपनों को डट के खिलाया है। सिध्दू ने जिले के संतरांचल और कोयलांचल में सोमवार को पांच जगहों पर जनसभाएं कीं।