छिंदवाड़ा.बिछुआ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोहपानीमाल में राशन वितरण में अनियमितता और लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से की।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान के सेल्समेन ने पिछले 5-6 माह से पात्रताधारी गरीबों को राशन वितरण नहीं किया है। इसका कारण पूछने पर सेल्समेन सोसाइटी में पिछले 5-6 माह से राशन नहीं आ रहा कह रहा है। जबकि वह जान पहचान के कुछ लोगों को राशन दे देता है। इससे गरीब परिवारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कलेक्टर से नियमित राशन वितरण करने की मांग की गई है।