9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2020 के विरोध में मनाया काला दिवस

काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा / विद्युत कर्मचारियों ने सोमवार को काला दिवस मनाया। विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के बिजली उद्योग के निजीकरण के लिए लाए जा रहे इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2020 एवं केंद्र के निर्देशानुसार राज्य सरकारों द्वारा भी कारखाना अधिनियम 1948 के कानूनों में बदलाव कर आगामी तीन वर्ष के लिए उद्योगों को इससे मुक्त रखने श्रम कानून में संशोधन की योजना कर बनाई जा रही है।
सरकार के इस रवैये से पूंजीपतियों को श्रमिकों के साथ मनमानी करने एवं कार्य के आठ के बजाय 12 घंटे करने के अधिकार दिए जाने की तैयारी की जा रही है। विद्युत कर्मचारियों ने एकजुटता का संदेश देते हुए काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए जनता यूनियन के सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के श्रमिक विरोधी फैसलों का विरोध करने जनता यूनियन हमेशा तत्पर है। आगामी रूपरेखा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तैयार की जाएगी।