19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की रोक -टोक का किया विरोध

नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर एकीकृत सीमा जांच चौकी के समीप लोधीखेड़ा पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का सातनूर के ग्रामीणों ने विरोध किया है। शनिवार को सातनूर के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। सरपंच गजानन उइके का कहना है कि जांच चौकी के दूसरी ओर ग्राम पंचायत का पंप हाउस बना है। इन दिनों पंप हाउस में सुधार का कार्य चल रहा है। सरपंच व पंचायत स्टाफ का आना जाना लगा रहता है। पुलिस ने सरपंच व सचिव को जाने से रोका था।

less than 1 minute read
Google source verification
police_1.jpg

Protested against police ban

छिंदवाड़ा/ पारडसिंगा. नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर एकीकृत सीमा जांच चौकी के समीप लोधीखेड़ा पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का सातनूर के ग्रामीणों ने विरोध किया है। शनिवार को सातनूर के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि वाहनों की जांच व चालानी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश से की जा रही है । वही सरपंच गजानन उइके का कहना है कि जांच चौकी के दूसरी ओर ग्राम पंचायत का पंप हाउस बना है। इन दिनों पंप हाउस में सुधार का कार्य चल रहा है। सरपंच व पंचायत स्टाफ का आना जाना लगा रहता है। पुलिस ने सरपंच व सचिव को जाने से रोका था। सचिव शेषराव उइके ने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए पंप हाउस में आना जाना करना पड़ता है । पुलिस ने सरपंच, सचिव, सहायक सचिव को पंप हाउस में जाने से रोका। इसके विरोध में ग्रामीणों ने चौकी के पास जाकर चालानी कार्रवाई का विरोध किया। इधर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना मोहगांव परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। थाना भवन के हर कमरे वाश रुम की सुबह 9 बजे से 2 बजे तक साफ सफ ाई थाना की गई। इस कार्य को थाना प्रभारी, पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर किया।