16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार उपार्जन केंद्रों में होगी मूंग और उड़द की खरीदी

विभाग ने पूरी की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
Purchase of moong

Purchase of moong

छिंदवाड़ा. प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत इ-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी आठ अगस्त से होनी है । जिले में इनका उपार्जन जिले के चार उपार्जन केंद्रों में होगा। शासन ने सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा, तामिया, अमरवाड़ा एवं चौरई में उपार्जन केंद्र निर्धारित किए हैं, जहां पंजीकृत 483 किसान अपनी मूंग अथवा उड़द को बेच सकेंगे।
बता दें कि शासन ने मूंग का समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द का समर्थन मूल्य 6300 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। पंजीकृत किसान निर्धारित उपार्जन केंद्रों में 30 सितंबर तक पहुंचकर अपनी उपज बेच सकते हैं। जानकारी के अनुसार क्विंटल उपार्जन केंद्र में क्विंटल, मोहखेड़, सौंसर एवं पांढुर्ना के किसान, तामिया उपार्जन केंद्र में जुन्नारदेव, उमरेठ, परासिया एवं तामिया के किसान, अमरवाड़ा उपार्जन केंद्र में हर्रई, अमरवाड़ा के किसान और चौरई उपार्जन केंद्र में चौरई, चांद एवं बिछुआ के किसान अपनी उपज बेच सकेंगे। खरीदी के दौरान कृषक को मूलभूत जानकारी जैसे नाम, भूमि संबंधी अभिलेख, समग्र आइडी नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक आईएफएससी एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। तौल पर्ची उपार्जन केंद्र प्रभारी सुरक्षित रखेंगे।


पहले की बिक चुकी आंधी मूंग
किसानों ने पहले ही अपनी आधी मूंग मंडियों में 5-6 हजार प्रति क्विंटल तक बेच दिया। अब बची खुची मूंग लेकर समितियों में उपार्जन के लिए पहुंचेंगे। इस वर्ष 3150 हैंक्टेयर रकबा में मूंग की बोवनी हुई थी, जिसमें 30 हजार क्विंटल मूंग के उत्पादन की संभावना बताई गई थी।

483 किसानों ने करवाया पंजीयन
तहसील पंजीकृत
छिंदवाड़ा 14
मोहखेड़ 18
सौंसर 39
पांढुर्ना 00
जुन्नारदेव 01
उमरेठ 00
परासिया 06
तामिया 55
हर्रई 109
अमरवाड़ा 26
चौरई 156
चांद 58
बिछुआ 01