छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री योजनाओं की घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं। लेकिन, जब इन योजनाओं के लाभ के लिए जनता को आधार अपडेट करने की जरूरत पड़ रही है, तो केंद्र कम पड़ रहे हैं। बीते माह ई-गवर्नेंस कार्यालय ने 15 अगस्त के बाद जो नए आधार केंद्र खोलने के दावे किए थे, वे खोखले साबित हुए। इन सब के बीच आधार अपडेट कराने पहुंच रहे लोगों को तारीख पर तारीख ही मिल रही है। अभी भी आधार अपडेट केंद्रों में दो दिन बाद के टोकन दिए जा रहे हैं।