12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेन को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय, जरूर पढ़ें यह खबर

उत्तर मध्य रेलवे में निर्माण कार्यों के चलते लिया गया फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
train

Train Engine failed at merta Road Railway Station in Nagaur

25 से रद्द रहेगी पातालकोट एक्सप्रेस
छिंदवाड़ा. उत्तर मध्य रेलवे में रखरखाव के आवश्यक निर्माण कार्य एवं अपग्रेडेशन के कार्यों के कारण पातालकोट एक्सप्रेस को पांच दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि रेलवे ने होली को देखते हुए ट्रेन को रद्द करने का निर्णय 25 मार्च से लिया है। पातालकोट एक्सप्रेस 25 से 29 मार्च 2019 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा के बीच नहीं चलेगी। वहीं 25 से 29 मार्च 2019 तक छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक पातालकोट एक्सप्रेस का परिचालन नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिए।

देर रात तक होता रहा ऑनलाइन आरक्षण

रेलवे के ट्रेन के रद्द करने के निर्णय लेने के बावजूद बुधवार रात तक पातालकोट एक्सप्रेस में 25 से 29 मार्च के बीच यात्रा करने के लिए आरक्षण होता रहा। हालांकि यह त्रुटि केवल पातालकोट एक्सप्रेस से छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाले यात्रियों के लिए ही रही। दिल्ली से छिंदवाड़ा के लिए ऑनलाइन आरक्षण करने पर ट्रेन कैंसिल शो हो रहा था। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि सिस्टम अपडेट होने में थोड़ा समय लग रहा है।