
Railway: 149 किमी रेलमार्ग पर ट्रेन चलने की जगी उम्मीद, 22 को आ रहे सीआरएस
छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग एवं इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों का निरीक्षण करने 22 अगस्त को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) के दौरे को लेकर बिलासपुर मुख्यालय से सभी संबंधित रेलवे विभाग को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीआरएस के निरीक्षण को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। सीआरएस 21 अगस्त की रात इतवारी पहुंचेंगे। इसके पश्चात 22 अगस्त की सुबह 8.15 बजे इतवारी से सीधे भंडारकुंड रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। यहां सीआरएस के पहुंचने का समय सुबह 9.45 बजे रहेगा। इसके पश्चात वह सुबह 10.15 बजे भंडारकुंड से भिमालगोंदी के लिए रवाना होंगे। सीआएस सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोटर ट्राली और टॉवर कार से भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर हुए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन दोपहर दो से तीन बजे तक वे रेलवे अधिकारियों से कार्यों के संबंध में चर्चा करेंगे। सीआरएस दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे तक भिमालगोंदी से भंडारकुंड रेलमार्ग पर स्पीड ट्रायल करेंगे। इसके पश्चात वह शाम 4 बजे भंडारकुंड से इतवारी के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि गेज कन्वर्जन विभाग द्वारा छिंदवाड़ा से इतवारी(149 किमी) तक रेलमार्ग एवं इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चार खंडों में किया गया है। इसमें पहला खंड छिंदवाड़ा से भंडारकुंड, दूसरा खंड इतवारी से केलोद, तीसरा खंड केलोद से भिमालगोंदी एवं चौथा और आखिरी खंड भिमालगोंदी से भंडारकुंड का है। तीन खंड में कार्य पूरे हो चुके हैं और ट्रेनों का परिचालन भी इलेक्ट्रिक इंजन से किया जा रहा है। चौथे खंड का कार्य पूरा हो चुका है। यहां 22 अगस्त को सीआरएस निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अगर वे कार्यों से संतुष्ट हुए तो फिर रेलमार्ग एवं इलेक्ट्रिफिकेशन दोनों कार्यों को अप्रूव करेंगे। इसके पश्चात छिंदवाड़ा से इतवारी सीधे ट्रेन की सुविधा लोगों को मिल सकेगी।
Published on:
17 Aug 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
