
छिंदवाड़ा . रेलवे स्टेशन पर रविवार को धौंस काम नहीं आई। आखिरकार उस व्यक्ति को जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा गया। इस दौरान काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार रविवार को टिकट न होने पर व्यक्ति ने खुद को मजिस्टे्रट का पति बताते हुए धौंस दिखाने के प्रयास किया। व्यक्ति और टीटी के बीच इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इस बीच व्यक्ति ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर भी बात की लेकिन बात नहीं बनी। अंतत: व्यक्ति को जुर्माना देना ही पड़ा। इधर टिकट को लेकर टीटी और उस व्यक्ति के बीच करीब एक घंटे तक बहस होती रही। इस बीच व्यक्ति ने किसी अन्य मजिस्ट्रेट को भी फोन किया। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी के पास किसी का फोन आया। थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर पुलिस भेजी। हालांकि तब तक रसीद कट चुकी थी। इस बात की पुष्टि जीआरपी थाना प्रभारी ने की है।
पीवीएम परासिया, डीडीसी कॉलेज की रोमांचक जीत
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्ला ग्राउंड पर आयोजित जिलास्तरीय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच खेले गए।
पहला मैच शासकीय पीवीएम परासिया एवं शासकीय विज्ञान कॉलेज पांढुर्ना के बीच हुआ। परासिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १६ ओवर में १३० रन बनाए, जिसमें कप्तान आकाश ने ४४ एवं दिलीप ने ५९ रन की पारी खेली। जवाब में उतरी पांढुर्ना कॉलेज की पूरी टीम पंकज के घातक गेंदबाजी के सामने २६ रन पर ऑलआउट हो गई। पंकज ने सात विकेट झटके। परासिया ने मैच १०२ रन से जीता। दूसरा मैच डीडीसी कॉलेज एवं शासकीय कॉलेज सौंसर के बीच हुआ। डीडीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उज्ज्वल के ८२ रन के बदौलत १७९ रन बनाए। जवाब में सौंसर टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। डीडीसी ने यह मैच जीता। मैच के अम्पायर सुनील नवघरे, मनीष बंदेवार, रवि दीक्षित, राहुल हेड़ाउ एवं स्कोरर चक्षू हिवसे रहे।
Published on:
13 Dec 2017 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
