21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी महिलाओं ने मनाया हल्दी-कुमकुम

राजस्थानी महिला मंडल ने हल्दी -कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। सदा सौभाग्यवती रहने की कामना के साथ पूजन किया। उपहार दिए। राजस्थानी गीत गाए। उल्लेखनीय है कि हल्दी -कुमकुम पर्व मूलत: मराठी भाषियों का पर्व है पर कई दशकों से यहां आबाद राजस्थानी परिवार भी यह पर्व हर्षोल्लास से मनाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthani.jpg

Rajasthani women celebrate Haldi-Kumkum

छिन्दवाड़ा/पिपला . राजस्थानी महिला मंडल ने हल्दी -कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। सदा सौभाग्यवती रहने की कामना के साथ पूजन किया। उपहार दिए। राजस्थानी गीत गाए। उल्लेखनीय है कि हल्दी -कुमकुम पर्व मूलत: मराठी भाषियों का पर्व है पर कई दशकों से यहां आबाद राजस्थानी परिवार भी यह पर्व हर्षोल्लास से मनाती है। कार्यक्रम में शकुंतला सावल,पुष्पा नाहार, उषा नाहार, छाया कुलधरिया, चंद्रकांता नाहार, सरला सोनी,लता नाहार,चंदा सांवली, मंजरी गोयदानी, आरती कुलधरिया,सोनू पालीवाल, पुष्पा जेठा, नेहा गोयदानी, राधिका नबीरा,सपना नाहार, प्रियंका नाहार,नीता गोयदानी, सिल्की कुलधरिया, आरती नाहार, सविता सांवल, वैशाली सोनी, उर्मिला पालीवाल, उषा नबिरा,कुसुम गोयदानी यमुना भुतडा उपस्थित रहे।
ग्राम सिमरिया में हनुमान मंदिर के सामने भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को ध्रुव एवं प्रहलाद की भक्ति की कथा का वर्णन किया गया। पंडित विजय शंकर महाराज एवं राज अशोक दुबे ने भक्तों को बताया हरि की उपासना जरूरी
है। भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रोता पहुंच रहे हैं। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विजय घाटोड़ को सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। होशंगाबाद में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण व समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना में किए गए स्वैच्छिक कार्यों के लिए घाटोड़ को ये पुरस्कार प्रदान किया। इस उपलब्धि पर प्राचार्य डी एस बिसेन, प्रो. रामपाल कुमरे और स्टॉफ व एनएसएस की टीम ने प्रसन्नता जताई। प्राचार्य ने कहा है कि इस सम्मान से कॉलेज के छात्र प्रेरित होंगे।