18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंसर को जिला बनाने के समर्थन में बंद रहा रामाकोना

सौंसर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन को ग्रामीण क्षेत्रों से भी समर्थन मिल रहा है। सोमवार को रामाकोना में बाजार बंद रहे। यहां के लोगों ने कहा है कि सौसर को नया जिला घोषित किया जाए या फिर उन्हें छिंदवाड़ा जिले में ही रखा जाए ।

less than 1 minute read
Google source verification
ramkona.jpg

Ramakona remained closed in support of making Saunsar a district

छिंदवाड़ा/रामाकोना. सौंसर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन को ग्रामीण क्षेत्रों से भी समर्थन मिल रहा है। सोमवार को इसी मांग को लेकर ग्राम पंचायत रामाकोना में बाजार बंद रहे। यहां के लोगों ने कहा है कि सौसर को नया जिला घोषित किया जाए या फिर उन्हें छिंदवाड़ा जिले में ही रखा जाए । सौसर जिला बनाओ अभियान समिति के अभियान से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि वे पांढुर्ना में शामिल नहीं होना चाहते। लोधीखेड़ा के खुशाल मानापुरे का कहना है कि पांढुर्ना में शामिल करने से शासकीय कार्य के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी । ग्राम देवी ,रंगारी, घोटी, लोधीखेडा , सवरनी, वेरागढ़, सतनुर महाराष्ट्र सीमा तक फैले हुए है। दूसरा पश्चिमी भाग रामपेठ, डुक्कर, झेला, जोबनी, खांडसिवनी, खुटंबा, नांदूधना, रामाकोना, भुम्मा की दूरी सौंसर से 20 से 25 किमी है। ये नए जिले में में शामिल होने को तैयार नहीं है। पोला गोटमार के दिन अज्ञात लोगों ने शासकीय हाईस्कूल सांवरगांव में असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की। ये लोग खिड़कियों की सलाखें तोडक़र कार्यालय में घुस गए। वहां रखी आलमारियों में तोडफ़ोड़ की।
प्राचार्य रीता मल्होत्रा ने बताया कि सामान तो चोरी नहीं हुआ है, लेकिन तोडफ़ोड़ से नुकसान हुआ है। स्कूल गांव के बाहर होने से रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। पुलिस से नियमित गश्त की मांग की गई है।