छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के समीप ग्राम सोनाखार के मोठी आई मंदिर परिसर में इन दिनों रामलीला का मंचन किया जा रहा है। प्रयागराज से आए कलाकार श्री रामचरित मानस आधारित रामलीला का विधिवत मंचन कर रहे हैं। उनका मानना है कि कालांतर में टेलीविजन और मोबाइल युग के आते ही लोगों ने इससे दूरियां बनाना ली थी, लेकिन अब लगता है कि पुन: इस विधा को लोगों ने स्वीकार कर लिया है।