15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार के वीडियो की कीमत चुकाने कई बार हुई बलात्कार का शिकार, मिला ये खौफनाक अंजाम

युवती ने 29 वर्षीय युवक और 62 वर्षीय पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

2 min read
Google source verification
crime in night

crime in night

छिंदवाड़ा/नागपुर. शहर के धंतोली थाने में 29 वर्षीय युवक पर बलात्कार और उसके 62 वर्षीय पिता पर जान से मारने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार वर्धा रोड स्थित हिंदुस्तान कॉलोनी में रहने वाले युवक मयूर प्रकाश ताकसांडे और उसके पिता प्रकाश ताकसांडे के खि़लाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीडि़ता ने 2013 से लेकर मार्च 2017 तक कई बार बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया है। पीडि़ता के मुताबिक वह मयूर को 2004 से जानती है, इसी पहचान का फायदा उठाते हुए युवक ने मार्च 2013 में पीडि़ता को जून 2013 में अपने घर बुलाया जहां उसने उसके साथ जबरजस्ती की इसी दौरान युवक ने वीडियो भी बनाया। युवक ने चार -पांच दिन बाद जब उसे यह वीडियो दिखाया तो पीडि़ता परेशान हो गई। आरोपी ने पीडि़ता से शादी का वादा दिया। पीडि़ता का कहना है कि मयूर ने वीडियो के कारण उसे ब्लैकमेल किया और कई बार सम्बंध बनाए। जब उसने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उसके परिजन और रिश्तेदारों और सोशल मीडिया में वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी।

बेंगलुरु में हासिल की वीडियो क्लिप
इसके बाद मयूर नौकरी के लिए बेंगलूरु चला गया। वहां से भी वह पीडि़ता को लगातार फोन कर पैसे की मांग करता रहा। बदनामी के डर से पीडि़ता ने उसे कई बार पैसे भी दिए। इसी बीच युवक ने पीडि़ता को बेंगलुरु भी बुलाया और वहां भी उससे सम्बंध बनाए। युवक ने फिर एक बार पीडि़ता को शादी करने का भरोसा दिया लेकिन फिर मुकर गया। बेंगलुरु में ही पीडि़ता ने मौका पाकर मयूर से अपनी क्लिप हासिल कर ली। मार्च 2015 में वह नागपुर लौट आई। उसने मयूर के घर जाकर उसके बेटे की करतूत उसके माता पिता को बताई लेकिन दोनों ने अपने बेटे का ही साथ दिया। उन्होंने पीडि़ता को मुंह बंद न रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

आत्महत्या का प्रयास भी किया
पीडि़ता का कहना है की वह बदनामी के डर से अब तक चुप रही। लेकिन इसी वर्ष मार्च में नागपुर आकर मयूर उससे फिर मिला। उसने पीडि़ता को उसका वीडियो वापस देने का वादा किया। इस बार भी उसने उसके साथ सम्बंध बनाए लेकिन वीडियो की मास्टरकॉपी उसे नहीं दी। परेशान पीडि़ता ने 12 अगस्त 2017 को जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। पीडि़ता का कहना है की वह बदनामी के डर से अब तक चुप रही। आखिरकार उसने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई।