छिंदवाड़ा. जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम के माध्यम से मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक भवन खजरी रोड शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान फोरम में शामिल समस्त सदस्य उपस्थित रहे। शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष एवं अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी ने बताया कि शिविर में विद्युत अधिनियम की धारा 126, 135, 138 व 161 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों को छोडक़ऱ उपभोक्ताओं की अन्य शिकायतों का निराकरण किया गया।