18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यापारी निरस्त करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जो व्यापारी 20 लाख से कम सालाना टर्नओवर वाले हैं और जीएसटी माइग्रेट हो चुके थे....

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा . जो व्यापारी 20 लाख से कम सालाना टर्नओवर वाले हैं और जीएसटी माइग्रेट हो चुके थे अब वह चाहे तो अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त करा सकते हैं। इसके लिए वह 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं और अपने रजिस्ट्रेशन को निरस्त करा सकते हैं।

जीएसटी काउंसिल ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके पूर्व केवल उन व्यापारियों को ही रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की विंडो उपलब्ध कराई गई थी, जो जीएसटी पर पूरी तरह से माइग्रेट होने के बजाय प्रोविजनल माइग्रेट हुए थे। इससे कारोबारियों को राहत मिली है, क्योंकि उन्हें बिना वजह जीएसटी रिटर्न दाखिल करना पड़ रहा थो।


कंपोजिशन स्कीम लेने की विंडो बंद
जीएसटी में कम्पोजिशन स्कीम लेने के लिए खोली गई विंडो की शनिवार को अंतिम तारीख थी। इसकी विंडो बंद कर दी गई है, इसके पहले चरण में करीब 40 हजार से अधिक व्यापारी शामिल हुए थे। इस स्कीम में प्रदेश के डेढ़ लाख कारोबारी शामिल हो सकते थे।


व्यापारियों को मिलेगी राहत
काउंसिल के नए नोटिफिकेशन से कारोबारी अपना रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक निरस्त करा सकेंगे। इससे बिना वजह रिटर्न दाखिल करने वाले व्यापारियों को राहत मिलेगी। कंपोजिशन स्कीम लेने की विंडो शनिवार से बंद हो गई है।
अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष, एमपी टैक्स लॉ बार एसोसिएशन


जल्द शुरू होगा पुल का पुनर्निर्माण
छिंदवाड़ा . छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-547 में रामाकोना के पास धराशायी गहरानाला पुल का नया निर्माण जल्द शुरू होगा। अगस्त में इस पुल पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था लेकिन बारिश में तकनीकी अड़चन आने से इस काम को रोकना पड़ा था। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
यहां बता दें कि गहरानाला में बना पुल 43/1 पिछले साल 22 अप्रैल16 को धसक गया था।

इससे पहले यह 13 अगस्त 201 को क्षतिग्रस्त हुआ था। इस पुल निर्माण में निर्माण एजेंसी सद्भाव कम्पनी की लापरवाही और तकनीकी खामी सामने आई थी। इस पुल की तकनीकी खामी और बारिश के पानी न सहने की क्षमता के चलते ही नेशनल हाइवे प्राधिकरण से जुड़े तकनीकी दल ने इस पुल को पुन: बनाने की सलाह दी थी। उसके बाद कंसलटेंट एजेंसी ओआरबी से इसका ५० मीटर लम्बाई वाला करीब ६ करोड़ रुपए का नया पुल का नक्शा बनवाया गया था। इसकी डिजाइन को आईआईटी कानपुर के प्रोफेसरों ने एप्रूव कर दिया है।