18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम वैक्सीनेशन पर लगाई फटकार

पांढुर्ना में किशोरों व युवाओं के अपेक्षाकृत कम कोरोना वैक्सीनेशन पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष के युवकों के वैक्सीनेशन मामले में 179 युवकों के पलायन की रिपोर्ट पेश की जिसे लेकर कलेक्टर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कई सवाल किए जिसका विभागीय अधिकारी उत्तर नहीं दे पाए।

2 min read
Google source verification
meeting.jpg

Reprimanded for low vaccination

छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. पांढुर्ना में किशोरों व युवाओं के अपेक्षाकृत कम कोरोना वैक्सीनेशन पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई। स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष के युवकों के वैक्सीनेशन मामले में 179 युवकों के पलायन की रिपोर्ट पेश की जिसे लेकर कलेक्टर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कई सवाल किए जिसका विभागीय अधिकारी उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी मांगी। सुपरवाइजर से भी सही जानकारी नहीं मिलने पर उन्हें भी नाराजगी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों को एक सप्ताह में छूटे हुए युवकों सहित बाहर से आए युवकों के भी वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण, सीएमएचओ डॉ. सीजी चौरसिया , एसडीएम आरआर पांडे, तहसीलदार छवि पंत, सीईओ ललित चौधरी ,सीएमओ राजकुमार इवनाती व पीएचई के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकाधिक नल कनेक्शन करें: पीएचई विभाग को ग्राम पंचायतों के सभी मकानों से लेकर स्कूल भवन, आंगनबाडी केन्द्र व सरकारी भवनों में नल जल योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। इन केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन भी देने के लिए कहा गया। जनपद पंचायत की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों ने लेबर बजट का 70 प्रतिशत ही उपयोग किया है वे मार्च तक १०० फीसदी उपयोग करें। वरना कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पीएम आवास योजना कि तीसरी किश्त प्राप्त कर चुके हितग्राहियों को काम जल्दी पूरा करने के लिए कहा।कोरोना टीकाकरण और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बुधवार को अमरवाड़ा में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली और प्रचार रथ का शुभारंभ तहसीलदार वीर सिंह धुर्वे, परियोजना अधिकारी करुणा साहू, बीएमओ डॉ.अर्चना कैथवास, यूनिसेफ टीकाकरण परियोजना के मार्शल सोना ने किया। रैली और प्रचार रथ सिविल अस्पताल अमरवाड़ा से रवाना हुआ व संपूर्ण बाजार में भ्रमण करते हुए वापस अस्पताल पहुंच कर सम्पन हुआ। प्रचार रथ के माध्यम से शहर के 15 वार्डों में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया।