
Responsibility of 10 polling booths given to women
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन पूरा जोर लगा रहा है। 17 नवंबर को मतदान के लिए बूथों पर छांव, पेयजल और अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं 10 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जहां मतदान दल में सभी महिला कर्मचारी होंगी। ऐसे मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ नाम दिया गया है। सीईओ ललित चौधरी ने मंगलवार को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पिंक और आदर्श मतदान केन्द्रों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दस मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ के रूप में सजाया जा रहा है । यहां मतदान दल में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। इसी तरह खेड़ीकला, तीगांव, राजना, सिवनी, बड़चिचोली, काराघाटा कामठी में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों को मतदान दलों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। भोजन पानी व आवास की व्यवस्था कराने को कहा है। वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के लिए तैनात कर्मचारियों को तहसील परिसर में निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मंगलवार को पटवारी, कोटवार, होमगार्ड सैनिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण-पत्र सौंपे गए। कर्मचारियों ने बताया कि हम अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य करने वाले हैं। इस प्रमाण पत्र को दिखाकर जहां ड्यूटी होगी वहीं पर मतदान कर सकेंगे।
Published on:
15 Nov 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
