छिंदवाड़ा। बीती गुरुवार की रात से लगातार हो रही भारी बारिश से छिंदवाड़ा पानी-पानी हो गया। इससे जगह-जगह नदी-नाले उफना गए। प्रशासन के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन इंच बारिश का अनुमान है। प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति में चौरई क्षेत्र के 19 गांवों में बाढ़ की आशंका पर अलर्ट जारी किया है।