
सडक़ किनारे धंसके कुएं से हादसे का डर
दातलावादी. विकासखंड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दातलावादी के वार्ड क्रमांक 4 में सडक़ किनारे स्थित कुआं एक माह से धंसका पड़ा है। खास बात है कि यह कुआ मुख्य सडक़े के किनारे है जहां से राहगीर आना जाना करते है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने का भय लोगों को सता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस सडक़ किनारे कुआं धसका है उस क्षेत्र में रात में अंधेरा रहता हैं। जिससे हमेशा किसी दुर्घटना का भय बना रहता है। वैसे ग्राम के अधिकांश क्षेत्र में जलसंकट की स्थिति हैं । ग्राम पंचायत दातलावादी द्वारा जल स्रोतों के रख रखाव पर ध्यान नहीं देने के कारण जल संकट की स्थिति और भी विकराल रूप ले लेती हैं । इस कुए के पानी का उपयोग क्षेत्रीय महिलाएं कपड़े, बर्तन धोने सहित निस्तार के लिए करती है।
बंद खदान के संबल पम्प के माध्यम से आने वाला पानी इसी कुएं में स्टोर होता हैं । जिससे क्षेत्रवासी निस्तार के पानी की आवश्यकता की पूर्ति करते है। पिछले कई महीनों से यह निस्तार का कुआं धसक गया है जोकि सडक़ किनारे तक धसकते जा रहा है। इसी रास्ते से स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे आना -जाना करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इस कुएं का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो मासूम बच्चों को लेकर कोई बड़ा हादसा होने में समय नहीं लगेगा। इसकी शिकायत वार्डवासियों ने कई बार सरपंच और सचिव को दी गई परंतु दोनों की ही अनदेखी एवं लापरवाही की वजह से इस कुएं का कार्य आज तक नहीं किया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ सकता है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर शीघ्र ही इस कुएं की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
Published on:
20 Jan 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
