छिंदवाड़ा . शहर में एक ही रात में तीन स्थानों पर हुई तीन चोरी के आरोपियों का सुराग पुलिस जुटा रही है। हालांकि मंगलवार देर रात तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी। तीन दिनों की जांच पड़ताल में कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर चोरी को अंजाम देने में किसी गिरोह का हाथ होना सामने आ रहा है। तीनों चोरी के आरोपियों के सुराग जुटाए
जा रहे हैं।
राजीव गांधी बस स्टैंड स्थित कैमरे की दुकान क्रमांक तीन, चारफाटक स्थित मोबाइल दुकान एवं डीडीपुरम निवासी अधिवक्ता के सूने मकान में चोरी हुई थी। चोरों ने 28 और 29 अगस्त की दरमियानी रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान और मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला पंजीबद्ध किया है। सीएसपी शिवेश सिंह बघेल का कहना है कि वारदात को अंजाम देने में गिरोह का हाथ है। चोरों का सुराग हाथ लग चुका है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।