18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदा कोयला खदान में लूटपाट ,15 लुटेरों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक

शारदा कोयला खदान में मंगलवार रात करीब 15 लुटेरों ने धावा बोल दिया व सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लोहे की कीमती केबल ले गए। सभी लुटेरे हथियारों से लैस थे । कोयला खदान से 3 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी अंबाड़ा है। जुन्नारदेव थाना पांच किमी दूर है। पहले भी खदान में लूट की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस सुराग लगा पाने में विफल रही है।

2 min read
Google source verification
coal.jpg

Robbery in Sharda coal mine, 15 robbers took security personnel hostage

छिन्दवाड़ा/गुढ़ी अंबाड़ा. शारदा कोयला खदान में मंगलवार रात करीब १५ लुटेरों ने धावा बोल दिया व सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लोहे की कीमती केबल ले गए। सभी लुटेरे हथियारों से लैस थे शारदा खदान प्रबंधक ने पुलिस चौकी अंबाड़ा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार जमकुंडा गांव की मुख्य सडक़ से सटी भूमिगत शारदा कोयला खदान से 3 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस चौकी अंबाड़ा है। जुन्नारदेव थाना पांच किमी दूर है। पहले भी खदान में लूट की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस सुराग लगा पाने में विफल रही है। यह खदान हाल ही में शुरू हुई है, इसका संचालन ठेके पर है। खदान में लाखों रुपए का लोहा ,केबल एवं अन्य कीमती पाट्र्स रखे रहते हैं। इसकी जानकारी लुटेरों को थी। करीब 15 लुटेरे मंगलवार रात 10.30 बजे खदान क्षेत्र में पहुंचे ,लेकिन वहां मौजूद दो सुरक्षाकर्मियों ने हो हल्ला मचा दिया अन्य कामगार भी आ गए। उस वक्त तो लुटेरे चले गए लेकिन रात १.३० बजे ये दुबारा आ धमके । धारदार हथियारों के बल पर लुटेरों ने खदान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों व पेट्रोलिंग टीम के तीन गार्ड को बंधक बना लिया। लुटेरे यहां से केबल एवं पाट्र्स ले गए। लूट की घटना से कामगार व अधिकारी सकते में हैं। यहां तीन शिफ्ट में काम होता है। दूसरी व तीसरी शिफ्ट का काम रात में होने से यहां काम करने वाले कर्मचारी भयभीत हैं। वारदात को लेकर उपक्षेत्र अंबाड़ा के उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पहले हुई लूट की घटनाओं की पुलिस चौकी से लेकर थाने तक लिखित शिकायत कराई गई थी। कई मर्तबा तो नामजद शिकायत भी की गई , लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले को संज्ञान में ले । ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। नहीं तो यहां काम करना मुश्किल हो जाएगा। शारदा खदान में सात अगस्त को दूसरी पारी के ओवरमैन के वाहन पर हमला किया गया। इसकी रिपोर्ट ११ अगस्त को दर्ज कराई गई थी । जुलाई व अगस्त माह में यहां चोरी की तीन वारदातों की रिपोर्ट १७ जुलाई को ,आठ अगस्त व ३० अगस्त को दर्ज कराई गई थी।