छिंदवाड़ा। जिले की 42 रेत खदानों का ठेका आगामी तीन साल के लिए हो चुका है। रेत खनन, परिवहन एवं भंडारण के लिए एक बार फिर माइन डेवलपर कम ऑपरेटर को अधिकार मिल जाएंगे। इस बार निर्धारित ऑफसेट प्राइस से तीन गुना अधिक में ठेका जाने के कारण रेत के दाम बढऩे की संभावना है। आकलन के अनुसार एक अक्टूबर से नए ठेके के लागू होने के बाद रॉयल्टी तीन गुना अधिक होगी, जिसका असर रेत के दामों पर पड़ेगा। बढ़े हुए दाम वर्तमान ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद से लागू हो सकते हैं।