17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को कराया रोजा इफ्तार

रमजान पर नगर के वार्ड 8 स्थित निजी स्कूल परिसर में रोजेदार बच्चों को रोजा इफ्तार कराया गया। वहीं गुढ़ी अम्बाड़ा में शबे कद्र के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने रात भर इबादत की। जामा मस्जिद में मिलाद शरीफ व तकरीर का प्रोग्राम किया गया। नाते रसूल पढ़ा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
roja.jpg

Roza Iftar done for children

छिंदवाड़ा/ परासिया. रमजान पर नगर के वार्ड 8 स्थित निजी स्कूल परिसर में रोजेदार बच्चों को रोजा इफ्तार कराया गया। इस अवसर पर चन्द्र भूषण डेहरिया, बसन्त मालवी, प्रतिभा सोनी, अशोक डेहरिया, दशरथ श्रीवास, नूरजहां खान, दुर्गा धुर्वे ,राधा राजपूत, अहाना खान, दिव्यानी सेठिया, आयुषी पारदी, मुन्नी खान, जमीला खान, अनम खान, रोशनी धुर्वे, तन्वी डेहरिया, आरजू आराध्या, शैफ खान आदि मौजूद थे। वहीं गुढ़ी अम्बाड़ा में शबे कद्र के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने रात भर इबादत की। जामा मस्जिद में मिलाद शरीफ व तकरीर का प्रोग्राम किया गया। नाते रसूल पढ़ा गया। पेश इमाम जाहिद रजा ने शबे कद्र की फजीलत बयान की। तबर्रुक बांटा गया । इस दौरान रात में मुस्लिम कब्रिस्तान में पहुंचकर मरहूमों के हक में दुआ ए मगफि रत की। जामा मस्जिद में रोजेदारों के लिए सहरी का इंतजाम किया गया। इस दौरान पेश इमाम जाहिद रजा, मो. अज्जम जुनैद खान रिजवी, अंजुमन कमेटी गुढ़ी अम्बाड़ा व स्याल एवं कब्रिस्तान कमेटी के ओहदेदार सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। इधर दातलावादी की मदीना मस्जिद में गुरुवार को 29 बी शबे कद्र मनाई जाएगी । रमजान माह में इबादत का दौर जारी है। रोजा इफ्तार का दौर चल रहा है। मुस्लिम क्षेत्रों में चहल पहल बढ़ गई है । मदीना मस्जिद रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रही है।