
Lord Ganesh Statue : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गणेश मंदिर में तोड़फोड़ होने के बाद बड़ा बवाल होने की खबर आई है। यह बवाल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इसका कारण देर रात जुन्नारदेव के गणेश मंदिर में हुई तोड़फोड़ है। यह तोड़फोड़ 2 असामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी। हिंदू संगठन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है जिसके लिए उन्होंने आज बाजार बंद का ऐलान किया है और जुन्नारदेव थाने का घेराव भी किया है। हालांकि, पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर और दूसरे आरोपी तलाश में जुट चुकी है।
दरअसल, कल रात जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित गणेश मंदिर में दो असामाजिक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ की थी। दोनों ने गणेश भगवान की प्रतिमा और उनके बगल में रखे शिवलिंग को रॉड से मारकर तोड़ दिया था। इस तोड़फोड़ के दौरान वहां एक वृद्ध महिला मौजूद थी जिसने चीख-पुकार कर स्थानीय लोगों को बुलाया। लोगों को आता देख एक बदमाश मौके से फरार हो गया वहीँ दूसरे को पकड़ लिया गया। दूसरे आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
वही इस घटना की खबर जब हिंदू संगठन के पास पहुंची तो उन्होंने आरोपियों का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस थाने में भीड़ लगाकर नारेबाजी की और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। संगठन के कार्यकर्ता थाने के सामने ही नारेबाजी करते रहे। स्थिति को खराब होता देख एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को समझाइश दी। हालांकि, आज संगठन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बाजार बंद का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने आज थाने का घेराव भी किया है जिसमे पूर्व भाजपा विधायक नत्थन शाह भी प्रदर्शनकारियों के साथ दिखे।
बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए आस-पास के पांच थानों के स्टाफ को जुन्नारदेव भेज दिया गया है। इसके साथ ही स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए एसपी अवधेश प्रताप सिंह और जुन्नारदेव के प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा ने सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है। जुन्नारदेव थाना प्रभारी का कहना है कि अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हिंदू संगठन से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
04 Nov 2024 05:50 pm
Published on:
04 Nov 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
