छिंदवाड़ा. सिंगोड़ी के पास ग्राम खकराचौरई में पशुओं की चरनोई की जमीन में क्रेशर की अनुमति दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ता के दबाव में इस पर निर्णय लिया गया तो पशुओं के लिए गंभीर समस्या बन जाएगी। इसको लेकर ग्रामीणों का दल मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा और इसकी कलेक्टर से शिकायत की।
ग्राम के रघुनंदन साहू, इंदरलाल अहरवार, सचिन विश्वकर्मा समेत अन्य ने बताया कि इस ग्राम में क्रेशर के लिए मुलताई के दिनेश गढ़ेकर ने उत्खनिज पट्टा का आवेदन पेश किया है। इस पर खनिज विभाग की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस खसरा नम्बर पर पट्टा चाहा गया है, वह चरनोई की मद में दर्ज है।
मप्र भू राजस्व संहिता में किसी भी चरनोई मद की सम्पत्ति को शासन के आदेश के बिना पट्टे पर नहीं दिया जा सकता। सत्ता के दबाव में इस पर 5 सितम्बर को ग्राम सभा भी बुलाई गई है। उन्होंने कलेक्टर से इस प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की।
बच्चों-महिलाओं को दिए कपड़े... कलेक्टर जेके जैन और जिला पंचायत सीईओ सुरभि गुप्ता ने 213 आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान दीन-हीन अवस्था में फटे-पुराने कपड़े पहने 4 बच्चों, 3 पुरुषों और 3 महिलाओं को एक-एक जोड़ी कपड़े प्रदान किए गए वही एक दिव्यांग को 500 रुपए की निशक्त पेंशन मंजूर की। दूरदराज से आए लोगों को स्वयंसेवी संगठन द्वारा निशुल्क भोजन भी कराया गया।
निरस्त हो अटैचमेंट
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक अखलेश डेहरिया का अटैचमेंट ग्राम सुखारीखुर्द में करने के आदेश का ग्रामवासियों ने विरोध किया। सरपंच, शाला प्रबंधन समिति सदस्यों समेत अन्य ने कहा कि इस शिक्षक को यहां अटैच नहीं किया जाना चाहिए। इधर लोक निर्माण विभाग द्वारा कुंडीपुरा थाने से सिवनी प्राणमोती, कुसमैली, कबाडि़या, अजनिया, बनगांव, नेर, जमुनिया मार्ग निर्माण में अधिग्रहित किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है। भारत कृषक समाज के चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह, जागेन्द्र सिंह, सुधीर चौधरी समेत अन्य ने कलेक्टर का ध्यान दिलाया।
ये भी खास
1.अर्जुनवाड़ी के ग्रामवासियों ने सरपंच द्वारा कि ए गए अनियमित कार्यो की जांच करने की मांग की।
2.उभेगांव की द्रोपती और सुमन यादव ने पानी नहीं भरने देने और आने-जाने में रोक लगाने की शिकायत की।
3. सब्जी व्यापारियों ने एक स्थान पर व्यवस्थित रूप से सब्जी का व्यवसाय करने की मांग की।
4. गीतांजलि कॉलोनी निवासी संजय दास ने एक डॉक्टर की ठीक ढंग से इलाज न करने की शिकायत की।
5. नगर निगम के सांसद प्रतिनिधि प्रसून श्रीवास्तव ने ग्राम थांवरीटेका के छोटे बड़े झाड़ के जंगल को 30 वर्ष की लीज पर देने की शिकायत की।
6.सारनी निवासी धोनी उर्फ मानसिंह बैस ने आबकारी निरीक्षक आरएस राठौर की शिकायत की।
7. नगर निगम में कार्यरत पंचायत सचिवों और अन्य स्टाफ ने संविलियन न होने की दशा में उन्हें वापस पंचायतों में भेजने की मांग की।
8.प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत ब्यूटीपार्लर कोर्स में धोखाधड़ी की शिकायत सुषमा प्रजापति एवं अन्य ने की।
9.जुन्नारदेव के खजरी फूलसा निवासी गनपत बेलवंशी ने महाराष्ट्र बैंक के अपने खाते से 31 हजार रुपए किसी दूसरे द्वारा निकाले जाने की शिकायत की।