22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां कर्मा का आशीर्वाद लेकर की दाम्पत्य जीवन की शुरुआत

सामाजिक रीति-रिवाज से कराए गए विवाह संस्कार

2 min read
Google source verification
Sahu Samaj's group marriage conference

Sahu Samaj's group marriage conference

साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
छिंदवाड़ा. साहू समाज ने अपने आराध्य मां कर्मा की १००१वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई। इस उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला एवं नगर साहू सभा के तत्वावधानमें विविध कार्यक्रमों के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन सिवनी रोड स्थित साहू भवन में आयोजित किया।
सम्मेलन में छह नवयुगल दम्पतियों का सामाजिक एवं धार्मिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया गया। इस अवसर पर सुबह १० बजे बैंड-बाजे व डीजे साउंड के साथ पूजा शिवी लॉन से बारात निकाली गई। इसमें देश-प्रदेश से आए अतिथि शामिल हुए तथा नाचते-झूमते विवाह स्थल पर पहुंचे। मुख्य कार्यक्रम में समिति की ओर से समाज के गणमान्य व अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कमलाकर घाटोली नागपुर, प्रकाश देवताले चंद्रपुर, रविंद्र महाजन रामटेक, डॉ. एसके साहू इंदौर, युवा अध्यक्ष बंटी विवेक साहू, हर्रई नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहू, समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र साहू, नगर अध्यक्ष पूनमचंद साहू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इनका हुआ विवाह

साहू सभा समिति ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में पूनम संग रामनरेश साहू, सुदामा संग पप्पू साहू, हेम कुमारी संग विनेश साहू, अंजना संग राजेश साहू, संगीता संग बाबूलाल साहू तथा आरती संग श्रीराम साहू का विवाह कराया गया।

इन्होंने किया सहयोग

कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकारी अध्यक्ष गणेश साहू, सुभाष साहू, मोहन मासब, ईश्वर साहू, हरीश साहू, मोहन साहू, राजेश साहू, दीपक गणेश साहू, संकित साहू, संदीप साहू, राजेश साहू, नेतराम साहू, डमरू साहू, संतोष साहू, कलीराम साहू, रमेश साहू, राजकुमार साहू, शारदा साहू, नीतू साहू, शालिनी साहू, माया साहू, अंकिता साहू, लता साहू, मोनिका साहू, उपमा साहू, किरण साहू, शशि साहू आदि ने
प्रयास किए।

उपहार में दिया गया गृहस्थी का सामान

समाज के सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को समिति द्वारा गृहस्थी का सामान दिया गया। साथ ही सामाजिक बंधुओं द्वारा सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पैर पट्टी-बिछिया, श्रीराम चरित्रमानस ग्रंथ, घड़ी, बर्तन आदि सामग्री भी दी गई। इस अवसर पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया।