20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलबहरा नदी से चोरी छिपे निकाली जा रही रेत

इन दिनों नदियों में रेत की मात्रा बहुतायत में है, यह रेत ही पानी की शुद्धता भी तय करती है। हालांकि अधिक रेत वाले स्थल को खनिज विभाग खदान के रूप में इस्तेमाल कर सकता है, फिर भी सभी नदी स्थानों से रेत नहीं निकाली जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
removed from Kulbahra river

removed from Kulbahra river

छिंदवाड़ा. इन दिनों नदियों में रेत की मात्रा बहुतायत में है, यह रेत ही पानी की शुद्धता भी तय करती है। हालांकि अधिक रेत वाले स्थल को खनिज विभाग खदान के रूप में इस्तेमाल कर सकता है, फिर भी सभी नदी स्थानों से रेत नहीं निकाली जा सकती है। शहर में कुलबहरा नदी के कई तटों से रेत के निकाले जाने की जानकारी मिल रही है, जिसकी पड़ताल करने पत्रिका टीम अपने कैमरे के साथ पहुंच गई।
शनिवार की दोपहर एक लाल रंग का ट्रैक्टर पूर्व वन मंडल अंतर्गत ईको पर्यटन जैव विविधता उद्यान के गेट के अंदर प्रवेश करता है, ट्रैक्टर के गेट में प्रवेश करने पर कोई विरोध नहीं करता है। ट्रैक्टर नदी तट में पहुंचकर पानी के अंदर उतर जाता है, कुछ दूर अंदर पहुंचकर पेड़ों की ओट में पहुंच जाता है, जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार करीब आधा दर्जन श्रमिक पहले से ही नदी के पास जमा किए गए रेत के टीले से रेत भरना शुरू कर देते हैं। इस संबंध में खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे ने भी बताया कि उन्हें भरतादेव के उक्त स्थान से रेत निकालने की शिकायत मिली है, जिस पर आकस्मिक निरीक्षण कर वे कार्रवाई करेंगे।

नाली नहीं होने से पड़ोसियों में विवाद
बोरगांव. बोरगांव के वार्ड 18 के गोहाठान में उइके के घर से धुर्वे के मकान तक नाली नहीं होने के कारण प्रतिदिन विवाद हो रहे हंै । गंदा पानी सडक़ पर बहते हुए लोगों के घर आंगन में पहुंच जाता है। इसी वजह से पड़ोसियों में विवाद होता है। स्थानीय निवासियों ने मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण कराने की मांग सरपंच और सचिव से की है। है। वार्ड वासी संजय पांडे ने कहा कि वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए नाली निर्माण का टेंडर स्वीकृत करवा कर शीघ्र नाली निर्माण कार्य शुरू किया जाए