
Ravidas Jubilee celebrations
छिंदवाड़ा .गुरु संत शिरोमणि श्री रविदास सकल समाज ने मंगलवार को श्री रविदास जयंती पर वाहन रैली निकाली। अध्यक्ष एसपी सेवतिया ने बताया कि गुरु संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की 641 वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में बुधवार को मनाई गई। पोला ग्राउंड पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती महोत्सव के अंतर्गत सुबह पांच बजे प्रभात फेरी, गुरु संत श्री रविदास जी का महाअभिषेक, अमृतवाणी पाठ सुबह आठ बजे हुआ।
निशान साहब का चोला चढ़ाने के बाद महा आरती/अरदास एवं विशाल शोभायात्रा सुुबह 10 बजे निकाली गई।
रविदास जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
खैरवानी/हनोतिया ञ्च पत्रिका. संत शिरोमणि रविदास जयंती पर विकासखंड की ग्राम पंचायत खैरवानी में शोभायात्रा रविदास मंदिर निकाली जाएगी जो सम्पूर्ण खैरवानी ग्राम का भ्रमण करने के बाद पुन: मंदिर पहुंचेगी। जहां हवन पूजन के बारद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित
छिंदवाड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एलडी बौरासी के मार्ग निर्देशन में जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम चौगान में कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय समेत पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिला विधिक सहायता अधिकारी राय ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सिविल एवं आपराधिक मामलों में पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा, मध्यप्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना, मीडिएशन, लोक अदालत , कानूनी सहायता क्लीनिक आदि के साथ ही अन्य योजनाएं संचालित की जा रहीं हंै । उन्होंने ग्रामीण जनों को घरेलू हिंसा से पीडि़त महिला को कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निशुल्क अधिवक्ता की प्रक्रिया, बैंक से लिए गए ऋ ण की वसूली, पति द्वारा एक से अधिक किए गए विवाह में पत्नी और संतान के भरण-पोषण, अनाचार की पीडि़त बच्ची व महिला को कानूनी सहायता एवं प्रतिकर की व्यवस्था के अतिरिक्त वृद्धावस्था एवं विकलांगता पेंशन के बारे में जानकारी दी।
Published on:
31 Jan 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
