
Sapling planted today, gift for tomorrow's generation
छिंदवाड़ा/ सौंसर. पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड ने कहा है कि आज लगाया पौधा, कल की पीढ़ी के लिए तोहफा है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का दायित्व हम सभी का है। वे नगर पालिका की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण के वक्त लोगों को संबोधित कर रहे थे। स्टेशन परिसर में मोहोड़, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डागा, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले व जनप्रतिनिधियों ने पीपल, नीम, बेल, आम, गरुड़ आदि के पौधे लगाए । इस मौके पर सभापति रविशकंर धुर्वे, मृणाली झाड़े, आशा बेंडे, अर्चना वरुडक़र, शीतल हेड़ाऊ, पार्षद संगीता उफाट, रामकृष्णा राऊत, सीएमओ मौसम पालेवार, स्टेशन मास्टर प्रमोद नगराले, कढ़ैया सरपंच दिनेश भलावी, भाजपा नेता दिगंबर वरुडक़र, खुशाल उफ़ाट ,युवराज बेंडे, दिलीप हेड़ाऊ ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पर्यावरण दिवस पर सोमवार को अंबाड़ा स्थित हिंगलाज मंदिर परिसर में वनविभाग की ओर से अमरूद, कचनार, गुलमोहर सहित दर्जनों फ ल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर सरपंच भारती उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएल कोदर, डिप्टी रेंजर अमीनउद्दीन खिलजी, शिवपुर बीट प्रभारी दीपक भारती, उमेश धुर्वे, अभिषेक शर्मा, संतोष डेहरिया, कन्हैया डेहरिया, फागु पवार वन विभाग व मंदिर के कर्मचारी मौजूद रहे। भोपाल में आयोजित पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परासिया सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय,पार्षद प्रतिमा बैस, सीएमओ दिनेश बाघमारे एवं स्वसहायता समूह ने देखा। इस अवसर पर गरिमा स्व सहायता समूह, पूजा स्व सहायता समूह, निष्ठा स्व सहायता समूह तथा नीतू विश्वकर्मा ,कांता हिवसे, ज्योति उईके, पिंकी डेहरिया, बबीता भलावी, संगीता बेलवंशी, कविता चौरे, सविता रश्मि इवनाती, सोनम डेहरिया आदि का सम्मान किया गया।
Published on:
06 Jun 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
