20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच का आरोप, सचिव ही लगा रहा विकास कार्यों में अडंग़ा

ग्राम पंचायत देवी की सरपंच मीनाक्षी भानगे व ग्रामीणों ने सचिव ज्ञानेश्वर घूगल पर सहयोग नहीं करने और विकास कार्यों में अडचन पैदा करने की शिकायत की है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम से भी मिले। ज्ञापन में बताया है कि सचिव नियमित कार्यालय नहीं आते। कामकाज में अनियमितता बरती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
sosar.jpg

Sarpanch alleges that the secretary is creating obstacles in the development work.

छिंदवाड़ा/सौंसर. ग्राम पंचायत देवी की सरपंच मीनाक्षी भानगे व ग्रामीणों ने सचिव ज्ञानेश्वर घूगल पर सहयोग नहीं करने और विकास कार्यों में अडचन पैदा करने की शिकायत की है। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम से भी मिले। ज्ञापन में बताया है कि सचिव नियमित कार्यालय नहीं आते। कामकाज में अनियमितता बरती जा रही है, विकास कार्यों में अडंगा लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के काम नहीं किए जा रहे। सरपंच भानगे व ग्रामीणों ने सचिव पर कार्रवाई करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया इस संबंध में पूर्व में भी तीन बार जनपद अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सचिव नियमित नहीं आते ग्राम पंचायत के सभी कार्य ठप हैं। इस आशय का पत्र एसडीएम को भी सौंपा गया। इस दौरान सुभाष खंडाइत, गणेश आंबाडरे, अनिता नागदवने, महादेव उपासे, यादोराव राऊत अशोक भक्ते, मारोती वाठ, कैलाश डोंगरे, खेमराज धुंडे, श्रावण इवनाती, मंगेश भानगे, युवराज ताराम, सोनू पातुरकर व ग्रामीण मौजूद थे।