
Sarpanch alleges that the secretary is creating obstacles in the development work.
छिंदवाड़ा/सौंसर. ग्राम पंचायत देवी की सरपंच मीनाक्षी भानगे व ग्रामीणों ने सचिव ज्ञानेश्वर घूगल पर सहयोग नहीं करने और विकास कार्यों में अडचन पैदा करने की शिकायत की है। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम से भी मिले। ज्ञापन में बताया है कि सचिव नियमित कार्यालय नहीं आते। कामकाज में अनियमितता बरती जा रही है, विकास कार्यों में अडंगा लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के काम नहीं किए जा रहे। सरपंच भानगे व ग्रामीणों ने सचिव पर कार्रवाई करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया इस संबंध में पूर्व में भी तीन बार जनपद अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सचिव नियमित नहीं आते ग्राम पंचायत के सभी कार्य ठप हैं। इस आशय का पत्र एसडीएम को भी सौंपा गया। इस दौरान सुभाष खंडाइत, गणेश आंबाडरे, अनिता नागदवने, महादेव उपासे, यादोराव राऊत अशोक भक्ते, मारोती वाठ, कैलाश डोंगरे, खेमराज धुंडे, श्रावण इवनाती, मंगेश भानगे, युवराज ताराम, सोनू पातुरकर व ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
14 Feb 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
