21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

सरपंच और ग्रामीणों को मिली जान से मार देने की धमकी, देखें वीडियो

पठराखोकर जलाशय निर्माण स्थल बुधवार को ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इससे पहले सर्वे टीम के यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में पठराखोकर, शंकरपुर, बरदिया पालाखेड़, नीमढाना, क्षालाकुहई के ग्रामीण भी मौके पर आ गए। ये जल्द ही बांध निर्माण शुरू कराना चाहते हैं।

Google source verification

छिंदवाड़ा/अम्बामाली. पठराखोकर जलाशय निर्माण स्थल बुधवार को ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इससे पहले सर्वे टीम के यहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में पठराखोकर, शंकरपुर, बरदिया पालाखेड़, नीमढाना, क्षालाकुहई के ग्रामीण भी मौके पर आ गए। ये जल्द ही बांध निर्माण शुरू कराना चाहते हैं। वहीं डूब क्षेत्र के किसान बांध का विरोध कर रहे है। डूब क्षेत्र के किसान भी यहां पहुंच गए व दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की नौबत आ गई।
जानकारी मिलने पर सांवरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी । करीब 200 ग्रामीण सांवरी चौकी पहुंचे और मारपीट के मामले में डूब क्षेत्र के किसानों पर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम पंचायत अम्बामाली के सरपंच मनाजी सीलू ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया कि पठराखोकर जलाशय निर्माण के लिए वे ग्रामीणों के साथ गए थे। यहां डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों ने ग्रामीणों के साथ विवाद किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं कि तो पठराखोकर सांवरी रोड से आवागमन में खतरा रहेगा। डूब क्षेत्र के कुछ किसान लगातार धमकी दे रहे है। उल्लेखनीय है कि जलाशय बनने से 15 से 20 गांवों के किसानों की भूमि सिंचित होगी और पेयजल की समस्या भी दूर होगी।