18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच पति करता था दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

पद से हटाने की उठी मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Sarpanch husband signed documents

सरपंच पति करता था दस्तावेजों पर हस्ताक्षर

तामिया . जनपद पंचायत तामिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजौरी की महिला सरपंच पति द्वारा ग्राम पंचायत कार्यों के शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने की शिकायत सत्य साबित हुई लेकिन जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह यादव ने शिकायत जांच प्रतिवेदन मे कार्रवाई प्रस्तावित नहीं कर उक्त जांच प्रतिवेदन पर कुछ संशोधन कर ही जिला पंचायत सीइओ को जांच प्रतिवेदन प्रेषित कर दिया।
यह है मामला: सरपंच पति द्वारा पंचायत के शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने को लेकर ग्राम के ही शिकायतकर्ता अनराजशा उईके ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। शिकायत की जांच जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी राजू सूर्यवंशी ने की , शिकायत सत्य पाई गई कि सरपंच पति संतोष परतेती शासकीय दस्तावेजों पर महिला सरपंच के हस्ताक्षर करता था जांच अधिकारी राजू सूर्यवंशी ने जांच प्रतिवेदन जनपद पंचायत तामिया सीईओ को प्रेषित किया लेकिन जनपद पंचायत सीईओ ने इस जांच कार्रवाई को प्रस्तावित किए बिना ही अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीइओ को प्रेषित कर दिया। वर्ष 2016 में पंचायत राज संचनालय ने इस मामले में एक आदेश जारी किया था कि जिसके तहत महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उसके पति कामकाज में दखल या सरकारी बैठकों में भागीदारी कर रहे हैं तो ऐसी महिला सरपंचों को अयोग्य घोषित कर पद से पृथक किया जाए, इसके अलावा पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत भी महिला जनप्रतिनिधियों पर ऐसी कार्यवाही हो सकती है इसके लिए शासन ने भी निर्देश दिए हैं इस कार्रवाई के लिए जनपद पंचायत को एक प्रतिवेदन बनाकर जिला पंचायत को देना होता है।