
Saunsar took a leap: fourth place in cleanliness survey
छिंदवाड़ा/सौंसर. सौंसर नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में लंबी छलांग लगाते हुए अपनी श्रेणी के नगरों में चौथा स्थान हासिल किया है। सौंसर ने पश्चिमी जोन में एक लाख जनसंख्या से कम की श्रेणी में यह उपलब्धि अर्जित की है। इस श्रेणी में प्रदेश के 69 निकाय हैं। इसी के साथ जोनल रैंकिंग में भी 319 निकायों में से पांचवी रैंक प्राप्त की है। पिछले वर्ष सौंसर की सातवीं रैंक थी। निकाय को ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफि केट व स्टार रेटिंग 1 सर्टिफि केट प्राप्त हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 9500 में से 7210.52 अंक प्राप्त कर नेशनल लेवल पर 3970 निकायों में से 17 वीं रैंक प्राप्त की हैं। इस वर्ष आम जनता के सहयोग, सफई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा डागा, उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे, सीएमओ मौसम पालेवर, स्वच्छता सभापति शीतल हेढ़ाऊ स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर संदीप मोहोड़, स्वच्छता टीम नोडल अनिल दत्त शर्मा, सचिन बोबड़े, स्वच्छता प्रभारी संजय हेढ़ाऊ व जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया है।
Published on:
13 Jan 2024 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
